रायपुर। रायपुर पुलिस का नशे के विरुद्ध व्यापक जन जागरूकता अभियान “हैलो जिंदगी” के तहत शराब बिक्री करने के लिए जा रहे आरोपी को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने आरोपी के पास से 60 पौवा देशी शराब जब्त किया है। जिसकी कीमत 6600 रूपये बताई जा रही है। दरअसल थाना प्रभारी तिल्दा नेवरा के नेतृत्व में आबकारी एक्ट के तहत आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार तिल्दा नेवरा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति सफेद रंग की कपड़े का थैला के अंदर भारी मात्रा में शराब रखकर बिक्री करने हेतु तिल्दा से खरोरा की ओर पैदल जा रहा है। जिस पर पुलिस ने सेंचुरी मोड़ के पास तुलसी एक व्यक्ति अपने हाथ में एक सफेद रंग की कपड़े का थैला लेकर पैदल जाते दिखा। जिसे घेराबंदी कर पकड़कर नाम पूछने पर अपना नाम दुर्गेश यादव उर्फ छोटू बताया। जिसके कब्जे में रखे सफेद रंग की कपड़े की थैला की तलाशी लेने पर थैला के अंदर 60 पौवा देशी मदिरा मसाला शराब मिला। जिसे जब्त कर लिया गया। आरोपी के विरुद्ध थाना तिल्दा नेवरा में धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया l