छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा
35 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार
जांजगीर-चांपा। पामगढ़ पुलिस पेट्रोलिग जरिए मुखबिर सूचना मिली कि ग्राम मेऊ में अवैध कच्ची महुआ शराब बिक्री की जाती हैं की सूचना पर रेड कार्यवाही किया गया आरोपी शिव कुमार टंडन सकिन मेऊ थाना पामगढ़ मिला जिसके कब्जे से अलग अलग जरकिन में भरा कुल 35 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब कीमती 3500/रुपए रखा मिला आरोपी का कृत्य धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का घटित करना पाए जाने से विधिवत कार्यवाही कर थाना पामगढ़ में अपराध क्रमांक 108/2024 धारा 34(2)आबकारी एक्ट पंजीबद्ध कर आरोपी को विधिवत दिनांक 10.03.2024 गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।