10.95 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार


जांजगीर चांम्पा। जांजगीर चांम्पा अवैध शराब बिक्री पर अंकुश लाने के लिए जिला पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है।

इसी क्रम में थाना स्तर से टीम गठित किया गया था कि दिनांक 17.07.2024 को मुखबीर सूचना मिला की आरोपी राजाराम शिकारी निवासी वार्ड नं 01 शिवरीनारायण द्वारा अवैध रूप से शराब बिक्री हेतु अपने मोटर सायकल में ले जा रहा है कि सूचना पर रेड कार्यवाही किया गया मौके पर आरोपी के कब्जे से 01 नग प्लास्टिक बोरी में 73 नग पालीथीन पाउच में भरा प्रत्येक पाउच में 150-150 एमएल भरी हुई कच्ची महुआ शराब जुमला शराब 10.95 लीटर जुमला कीमती 1090 रूपये को बरामद किया जाकर* आरोपी के विरूद्ध थाना शिवरीनारायण में अपराध क्रमांक 303/ 24 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया जाकर विधिवत् कार्यवाही किया जाकर आरोपी को गिरफ्तार कर आज दिनांक 17.07.2024 को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

Exit mobile version