अवैध शराब तस्करी करते 7 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार

रिपोर्टर : देवीचरण ठाकुर

देवभोग। पुलिस अधीक्षक महोदय निखिल राखेचा, उप पुलिस अधीक्षक महोदय जितेन्द्र कुमार चंद्राकर, अनुविभागीय अधिकारी महोदय मैनपुर बी०एल० सिंह के मार्गदर्शन में थाना क्षेत्र में अवैध रूप से शराब, गांजा तस्करी व बिक्री एवं जुआ, सट्टा पर लगाम लगाने वरिष्ठ अधिकारीयों के निर्देशानुसार थाना देवभोग पुलिस ने अवैध शराब के कारोबार पर सख्त रूख अपनाते हुए मुखबिर सूचना पर 26.11.2024 के सुबह 08.15 बजे एक व्यकित ग्राम खम्हारगुड़ा तरफ से सागौनबाड़ी की ओर एक सफेद रंग की बोरी में उड़ीसा प्रान्त के शराब को अवैध रूप से बिक्री करने हेतु रखकर पैदल आ रहा है, कि सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर हमराह स्टाफ व गवाहों के मौका पर पहुंचकर नाकाबंदी कर मुखबिर के बताये अनुसार चिन्हाकित व्यक्ति को पकड़े जिसका नाम पता पूछने पर अपना नाम विनोद धुर्वा पिता वासु धुर्वा उम्र 38 वर्ष साकिन मोटरापारा थाना देवभोग जिला गरियाबंद का रहने वाला बताया।

जिसके कब्जे से भारी मात्रा में एक सफेद रंग की बोरी में रखा उड़ीसा प्रांत का कुल 35 नग डबल लाल घोड़ा छाप पाउच कच्ची महुआ शराब प्रत्येक पाउच में 200-200 एम. एल. शराब भरा हुआ कुल 7.000 बल्क लीटर कच्ची महुआ शराब जुमला कीमती 1750 रू को अवैध रूप से बिक्री हेतु पैदल परिवहन करते पाये जाने पर थाना देवभोग में अपराध क्रमांक 375/2024 धारा 34(2) छ0ग0 आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान आबकारी एक्ट में दिये गये निहीत प्रावधानो के अनुसार कार्यवाही कर आरोपी विनोद धुर्वा को गिरफ्तार कर हिरासत में लिया गया।

गिरफ्तार आरोपी

विनोद धुर्वा पिता वासु धुर्वा उम्र 38 वर्ष साकिन मोटरापारा थाना देवभोग जिला गरियाबंद

Exit mobile version