रायपुर। अवैध रूप से शराब परिवहन करते आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से 36 पौवा देशी शराब और शराब परिवहन में प्रयुक्त 1 नग दोपहिया मोटर सायकल जब्त किया है।
मिली जानकारी के अनुसार थाना अभनपुर पुलिस की टीम को 8 जून को सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति दोपहिया वाहन में शराब लेकर अभनपुर की ओर जा रहा है। जिस पर अभनपुर पुलिस की टीम द्वारा मुखबीर द्वारा बताए दोपहिया वाहन एवं हुलिये के व्यक्ति को ओव्हर ब्रीज के नीचे स्थित यारा दा ढ़ाबा के पास पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम लोकेश पहाडी निवासी अभनपुर रायपुर का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उसके पास रखें थैले की तलाशी लेने पर थैले में देशी शराब रखा होना पाया गया। शराब रखने व परिवहन करने के संबंध में लोकेश पहाड़ी से वैध दस्तावेज की मांग करने पर उसके द्वारा किसी प्रकार का कोई दस्तावेज प्रस्तुत न कर टीम के सदस्यों को लगातार गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा था। जिस पर आरोपी लोकेश पहाड़ी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध रूप से रखें 36 पौवा देशी शराब तथा शराब परिवहन में प्रयुक्त 1 दोपहिया मोटर सायकल क्रमांक सी जी/04/एन के/3114 जुमला कीमती लगभग 55,000/- रूपये जब्त कर लिया। आरोपी के विरूद्ध थाना अभनपुर में अपराध क्रमांक 254/23 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।