प्रतिबंधित नशीली टेबलेट की अवैध बिक्री करते आरोपी गिरफ्तार, उसके कब्जे से 160 नग नशीली टेबलेट जब्त
रायपुर। थाना न्यू राजेन्द्र नगर पुलिस ने प्रतिबंधित नशीली टेबलेट की अवैध बिक्री करते हुए पवन देवांगन नामक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी को 10 सितंबर को मेडिसाइन अस्पताल के पास निर्माणाधीन मकान के निकट से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उसके कब्जे से 160 नग नशीली टेबलेट Nitrapepam Tablets Nitrosum 10 जब्त की हैं, जिनकी कीमत लगभग 1,136 रुपये है। साथ ही, 170 रुपये की बिक्री राशि भी बरामद की गई।
पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को पकड़ा। आरोपी पवन देवांगन (उम्र 19 वर्ष), निवासी भाटागांव बस स्टेशन के पास, शीतला चौक, मठपारा, थाना टिकरापारा, रायपुर, को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के खिलाफ थाना न्यू राजेन्द्र नगर में अपराध क्रमांक 360/24 धारा 8, 21, 27(क) नारकोटिक्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।