रायपुर। अलग – अलग विभागों में नौकरी लगाने का झांसा देकर लाखों रूपये की ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 1 मोबाईल जब्त किया गया है। दरअसल आरोपी ने खाद्य निरीक्षक, लेबर निरीक्षक, स्टाफ नर्सिंग सहित अन्य कई शासकीय विभागों के विभिन्न पदों में नौकरी लगाने का झांसा देकर 1 दर्जन से अधिक लोगों को अपना शिकार बनाया है ।
मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी सुरेन्द्र कुमार वर्मा ने थाना सिविल लाईन में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसके पुत्र लोकेन्द्र वर्मा एवं रिश्तेदार बलराम वर्मा और एम्स में नर्सिंग स्टॉफ पद हेतु मानषु वर्मा ने ऑन लाईन फार्म भरा था। माह अगस्त 2022 में कलेक्ट्रेट गार्डन में प्रार्थी का परिचय उसकेे एक मित्र के माध्यम से भूपेश कुमार सोनवानी निवासी अमर चौक राजातालाब रायपुर से हुआ था। इसी दौरान भूपेश कुमार सोनवानी ने प्रार्थी को बताया कि उसका मंत्रालय एवं स्वास्थ्य विभाग में वरिष्ठ अधिकारियों से जान पहचान है एवं भर्ती में वह सेटिंग करवा देगा। जिस पर प्रार्थी ने भूपेश सोनवानी को बताया कि मंत्रालय में आपदा प्रबंधक के पद के लिये उसके पुत्र लोकेन्द्र वर्मा एवं रिश्तेदार बलराम वर्मा एवं एम्स में नर्सिंग स्टॉफ पद हेतु मानषु वर्मा ने फार्म भरे है। तब उसके द्वारा प्रार्थी को बताया गया कि लेबर निरीक्षक, खाद्य निरीक्षक एवं मेकाहारा में चपरासी पद के लिये अंडर ग्राउंड संविदा भर्ती निकला है जिसमें वह नौकरी लगवा देगा कि प्रार्थी लेबर निरीक्षक पद के लिये अपने रिश्तेदार प्रदीप वर्मा, दीपक वर्मा एवं दुर्गेश वर्मा तथा खाद्य निरीक्षक पद के लिये मारूति नंदन वर्मा व मेकाहारा में चपरासी पद हेतु लक्की ऊर्फ लिकेश वर्मा का नौकरी लगाने कहा। जिस पर भूपेश कुमार सोनवानी ने स्वयं भर्ती के लिये फार्म लाकर सभी से भरवाया तथा कहा कि वह इन लोगो का नौकरी लगवाने का पूर्ण आश्वासन दिया एवं भूपेश कुमार सोनवानी द्वारा प्रार्थी को आपदा प्रबंधक हेतु 10,50,000 रू, लेबर निरीक्षक हेतु 8,00,000 रू, खाद्य निरीक्षक हेतु 5,00,000 रू, एम्स में नर्सिंग स्टाफ हेतु 4,00,000 रू एवं मेकाहारा में चपरासी पद हेतु 3,50,000 रू. लगना बताकर रूपयों की मांग की गई। जिस पर प्रार्थी अपने पुत्र एवं रिश्तेदारों को उक्त पदों पर नौकरी लगाने हेतु भूपेश कुमार सोनवानी को अलग – अलग तिथियों व किश्तों मे कुल 30,50,000/- रूपये दिया तथा भूपेश कुमार सोनवानी द्वारा नौकरी लगने के बाद प्रार्थी से 40,00,000/- रूपये और लगेगा कहा था। इसी दौरान प्रार्थी को जानकारी प्राप्त हुई कि भूपेश कुमार सोनवानी द्वारा अन्य कई लोगों को विभिन्न शासकीय विभागों में नौकरी लगाने का झांसा देकर उनसेे भी लाखों रूपये लिया गया है। इस प्रकार भूपेश कुमार सोनवानी द्वारा प्रार्थी के पुत्र एवं रिश्तेदारों सहित अन्य लोगों को विभिन्न शासकीय विभागों के विभिन्न पदों में नौकरी लगाने का झांसा देकर कुल 70,10,000/- रूपये ठगी किया गया। जिस पर आरोपी भूपेश कुमार सोनवानी के विरूद्ध थाना सिविल लाईन मंे अपराध क्रमांक 329/23 धारा 420 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी के छिपने के हर संभावित स्थानों मंे लगातार रेड कार्यवाही करते हुए प्रकरण में संलिप्त आरोपी भूपेश कुमार सोनवानी को पकड़ा गया। पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा ठगी की उक्त घटनाओं को अंजाम देना बताया गया। जिस पर आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से घटना से संबंधित 01 नग मोबाईल फोन जप्त कर आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।