VIRAL NEWS
चोरी की दो मोटर साइकिल सहित आरोपी गिरफ्तार
धमतरी। चोरी की मोटर साइकिल के साथ आरोपी को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है। दरअसल आरोपी मोटर साइकिल को बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहा था। सूचना पर पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा। पुलिस ने आरोपी के पास से 2 मोटर साइकिल जब्त किया है।
मिली जानकारी के अनुसार थाना अर्जुनी स्टॉफ को पेट्रोलिंग के दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि पोटियाडीह निवासी एक व्यक्ति अश्वनी साहू 2 मोटर साइकिल चोरी कर अपने घर में रखा है और बिक्री करने के फिराक में ग्राहक तलाश कर रहा है। सूचना पर पुलिस ने ग्राम पोटियाडीह में संदेही अश्वनी साहू को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में संदेही आरोपी ने दो मोटर साइकिल चोरी करना कबूल कर लिया। पुलिस ने दोनों मोटर साइकिल को जब्त कर लिया है। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है।