हमर प्रदेश/राजनीति
एसीसीयू की टीम ने एटीएम को तोड़ रुपए निकलने का प्रयास कर रहे नाबालिक आरोपी को औजार समेत धरदबोचा
बिलासपुर। बीती रात सिटी कोतवाली और एसीसीयू की टीम ने गोलबाजार के एसबीआई के एटीएम को तोड़ रुपए निकलने का प्रयास कर रहे नाबालिक आरोपी को औजार समेत धरदबोचा। गत 5-6 फरवरी की रात करीब 2:30 बजे सूचना मिला कि गोल बाजार चौक के स्टेट बैंक आफ इंडिया के एटीएम में किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा छेड़छाड़ किया जा रहा है। मौके पर पहुची पुलिस ने एटीएम केबिन से 15 वर्षीय नाबालिक को पकड़ उससे हथौड़ा जप्त कियाहै।