बलरामपुर। बलरामपुर जिले में राजेश ज्वेलर्स डकैती कांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। लूटकांड में फरार चल रहे दो और आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 70 लाख के जेवरात और नगदी 10 हजार रुपए बरामद किए गए हैं। इसके अलावा पुलिस ने एक देशी कट्टा और पांच जिंदा कारतूस भी जब्त किए है। आरोपियों ने 11 सितंबर को दिनदहाड़े लूटकांड को अंजाम दिया था। इससे पहले 3 अक्टूबर को पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया था।
आपको बता दें कि 11 सितंबर को लुटेरों ने 5 करोड़ रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दिया था। दिनदहाड़े ज्वेलरी शॉप में घूसे और संचालक पर कट्टे की बट से हमला कर दिया। गोली मारने की धमकी देकर 8 किलो सोना लूटकर फरार हो गए थे। नगर पालिका चौक में राजेश ज्वेलर्स नाम की ज्वेलरी की दुकान है। दोपहर 1.50 बजे बाइक सवार तीन युवक ज्वेलरी पहुंचे। दुकान अंदर घुसकर उन्होंने कट्टा निकाला और संचालक राजेश सोनी सहित कर्मचारियों को कब्जे में लिया। बदमाशों ने कट्टे की बट से राजेश सोनी पर हमला किया और दुकान सहित लॉकर मे रखे सोने के जेवरात निकलवाए और बैग में डालकर फरार हो गए।