चलती आटो में यात्रियों के पाकेट से नगदी रकम चोरी करने वाला फरार आरोपी गिरफ्तार
रायपुर। चलती आटो में यात्रियों के पाकेट से नगदी रकम चोरी करने वाले फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कब्जे से चोरी की नगदी 15,000 रूपये जब्त किया है।
मिली जानकारी के अनुसार रामकुमार कैवर्त्य ने चलती आटो में नगदी रकम चोरी होने की रिपोर्ट थाना मौदहापारा में दर्ज कराया जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना मौदहापारा में अपराध क्रमांक 109/23 धारा 379, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना मौदहापारा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा पूर्व में घटना में संलिप्त आरोपी सलीम मनिहार उर्फ मोनू को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की नगदी रकम 15,000/- रूपये जप्त किया जा चुका है। प्रकरण में संलिप्त अन्य आरोपी अरमान खान उर्फ सोनू घटना के बाद से लगातार फरार चल रहा था, टीम के सदस्यों द्वारा उसके छिपने के हर संभावित स्थानों में लगातार रेड कार्यवाही करते हुए प्रकरण में आरोपी आरोपी दुर्ग निवासी अरमान खान उर्फ सोनू को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त आटो जब्त कर आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।