छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ता जा रहा आप का जनाधार, पूर्व किसान नेता तेजराम विद्रोही 200 से अधिक समर्थकों के साथ पार्टी में हुए शामिल
रायपुर। छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी का जनाधार लगातार बढ़ता जा रहा है। इसी कड़ी में रविवार को राजिम में किसान नेता तेजराम विद्रोही 200 से अधिक समर्थकों के साथ पार्टी में शामिल हुए। हजारों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में छत्तीसगढ़ ‘आप’ प्रभारी हरदीप सिंह मुंडीया ने सभी को पार्टी की सदस्यता दिलाई।
आम आदमी पार्टी में शामिल हुए कार्यकर्ताओं का स्वागत करते हुए प्रदेश प्रभारी हरदीप सिंह मुंडीया ने कहा कि आम आदमी पार्टी अन्य राजनैतिक दलों से भिन्न है। यहां परिवारभाव से हम मिलकर काम करते हैं। आप सभी ‘आप’ में शामिल हुए है। विश्वास दिलाता हूं कि आपको यहां एक परिवार की तरह स्नेह का वातावरण मिलेगा।
‘आप’ में शामिल हुए किसान नेता तेजराम विद्रोही ने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेतृत्व की कार्य शैली और पार्टी की विचारधारा ने मुझे प्रभावित किया है। आम आदमी पार्टी की दिल्ली और पंजाब स्थित सरकार में हो रहे विकास कार्यों और गरीब कल्याण के लिए चलाए जा रहे अभियान से मेरे मन पर गहरा प्रभाव पड़ा है।