रायपुर के टाटीबंध फ्लाईओवर को चालू करने कल पहुंचेंगे आप के पदाधिकारी और कार्यकर्ता – आम आदमी पार्टी

4 साल से अधिक बीत गए अब तक क्यों नहीं चालू हुआ फ्लाइओवर ?

फ्लाइओवर के चालू न होने की वजह से हर दिन परेशान हो रहे लाखों लोग

रायपुर। आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि टाटीबंध ओव्हरब्रिज और अंडरब्रिज चालू नहीं होने के कारण प्रतिदिन लाखों लोगों को परेशानी उठानी पड़ती है लेकिन नेताओं और अधिकारियों पर इसका कोई असर नहीं हो रहा है, इसलिए कल शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता पुल को चालू करने लिए पहुंचेंगे।

आप ने बताया कि शहरवासियों की परेशानी के देखते हुए आम आदमी पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने जल्द से जल्द ओवरब्रिज का निर्माण कार्य पूरा करने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण रायपुर छत्तीसगढ़ के क्षेत्रीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा था लेकिन इसका अधिकारियों पर कोई असर नहीं पड़ा।

“आप” ने सत्ताधारी दल पर निशाना साधते हुए कहा कि शहर में विलंबित निर्माणाधीन ओवरब्रिज के कारण प्रतिदिन करीब 5 लाख से अधिक लोगों को समस्याओं से दो-चार होना पड़ता है। लोगों की समस्याओं के प्रति उदासीन भूपेश सरकार के निरंकुश रवैये से प्रदेश में आप कहीं भी चले जाइए, आपको सड़कों की हालत खस्ताहाल ही मिलेंगी। आप ने कहा कि बारिश का मौसम शुरू हो चुका है। ऐसे में यहां हादसे का खतरा भी बढ़ गया है।

Exit mobile version