बलरामपुर @ सोमनाथ यादव। लम्बे समय से अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे सविंदा कर्मचारियों का आम आदमी पार्टी बलरामपुर ने समर्थन किया है l छत्तीसगढ़ सर्व अनियमित कर्मचारी महासंघ के बैनर तले अपनी नियमितीकरण की मांगो को लेकर बलरामपुर बाजार शेड के नीचे जिला स्तर पर अनिश्चित कालीन हड़ताल में बैठे समस्त विभागों के सभी संविदा, दैनिक वेतनभोगी, अनियमित कर्मचारियों के मांगों का आम आदमी पार्टी एसटी विंग के प्रदेश अध्यक्ष बसंत कुजूर, बलरामपुर जिला सचिव नीलम ठाकुर, ब्लॉक अध्यक्ष रामानुजगंज अनील विश्वकर्मा ने साथियों के साथ धरना स्थल पर पहुंच कर उनके मांगों को जायज बताते हुए उनका समर्थन किया है।
बसंत कुजूर एवं नीलम ठाकुर ने संबोधित करते हुए कहा की आप सभी का मांग बिल्कुल जायज है, यदि वर्तमान सरकार आप सबके जायज मांगों पर पहल नहीं करती है तो जैसे ही आम आदमी पार्टी की सरकार छत्तीसगढ़ में बनेगी। सभी अनियमित, संविदा कर्मचारियों को नियमित किया जाएगा। साथ ही स्वास्थ्य कर्मचारियों के मांगों को भी पूरी की जाएगी। हड़ताल में बैठे आप सभी कर्मचारियों की मांग जायज है। आम आदमी पार्टी आपके मांगो का पुरजोर समर्थन करती है। आम आदमी पार्टी समस्त कर्मचारियों के हित में सदैव साथ में खड़ी हैl