जिले के नागरिकों का आधार से संबंधित समस्याओं का किया गया निराकरण
गरियाबंद। जिला कार्यालय में आधार समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के नागरिकों का आधार संबंधी समस्याओं का निराकरण किया गया। कलेक्टर दीपक कुमार अग्रवाल के निर्देश पर पूर्व में प्राप्त आवेदनों व आधार सेंटरों में लंबित आधार समस्या संबंधी आवेदनों के निराकरण के लिए आवेदकों को संपर्क कर बुलाया गया था।
जिला कार्यालय में आयोजित शिविर में ई-जिला प्रबंधक मिथिलेश देवांगन की मौजूदगी में आधार रिजनल ऑफिस हैदराबाद के स्टेट रिप्रजेंटेटिव मैनेजर अनित कुमार तिवारी व अस्सिटेंट मैनेजर सौरभ के द्वारा उक्त आवेदकों के आवेदन का परीक्षण कर उनका समाधान एवं आधार नम्बर प्रदान किया गया। जिन आवेदनों में आधार नम्बर जनरेट नहीं हुआ था, उनका उचित मार्गदर्शन करते हुए समाधान बताया गया। ई-जिला प्रबंधक ने बताया कि जिले से 87 आधार संबंधी आवेदन प्राप्त हुए थे, जिसका परीक्षण कर तत्काल समाधान किया गया। इनमें बायोमैक्ट्रिक मिसमैच- एक आवेदक का दूसरे आवेदक के आधार में उंगलियों का निशान, जन्म तिथि, नाम, पता, सरनेम, सुधार, आधार गुम जाने की स्थिति में आधार नंबर का पता नही होने सहित अन्य समस्याओं का निराकरण मौके पर किया गया।