जिले में भालू के हमले में एक महिला की मौत
कोरबा। जिले में भालू के हमले में एक महिला की मृत्यु हो गई। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले में कटघोरा वन मंडल के पसान वन परिक्षेत्र में भालू के हमले में मंगलीबाई (70) की मृत्यु हो गई।
कटघोरा वन मंडल के अधिकारी कुमार निशांत ने बताया कि आज सुबह 6.30 बजे गोलाबहरा गांव की मंगलीबाई जंगल में महुआ एकत्र कर रही थी तब भालू ने उस पर हमला कर दिया। उनके अनुसार महिला के चिल्लाने पर अन्य ग्रामीण वहां पहुंचे और तब भालू जंगल की ओर भाग गया।
निशांत ने बताया कि ग्रामीणों ने भालू के हमले से गंभीर रूप से घायल महिला को अस्पताल पहुंचाया जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि इस घटना की सूचना मिलने के बाद वन विभाग का दल भी अस्पताल पहुंचा तथा मंगलीबाई के परिजनों को तत्काल 25 हजार रुपए प्रदान किया गया। उनके अनुसार शेष 5.75 लाख रुपये सभी औपचारिकता पूरी होने के बाद दी जाएगी।