मध्य प्रदेश का एक अनोखा गांव, जहां हर घर में हैं अधिकारी-कर्मचारी
धार। शिक्षक दिवस के मौके पर आज मध्य प्रदेश विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. शिक्षक दिवस के मौके पर धार जिले के पड़ियाल गांव में भी आयोजन किया जा रहा है. इस गांव में लगभग हर घर में ही अधिकारी-कर्मचारी हैं. इस गांव के युवाओं में प्रतियोगी परीक्षाओं को लेकर जबरदस्त होड़ मची रहती है. इस गांव का हर अभिभावक अपने बच्चों की पढ़ाई को लेकर सीरियस रहता है और शिक्षकों के प्रति आदर सम्मान रखता है।
धार जिले के डही विकासखंड के गांव पड़ियाल में साक्षरता दर 90 प्रतिशत है. अधिकारियों के गांव के नाम से मशहूर पड़ियाल में लोग सिर्फ अफसर बनने का सपना देखते हैं. यहां के युवा अमेरिका और मलेशिया जैसे देशों में इंजीनियर हैं, तो कोई बिजनेस कर रहा है. गांव में हायर सेकेंडरी स्कूल है, जिसमें 23 शिक्षकों द्वारा 702 स्टूडेंट्स को पढ़ाया लिखाया जाता है. यहां कक्षा 6 से 12वीं तक के स्टूडेंट्स के लिए स्कूल में स्मार्ट क्लासेस शुरु की गई हैं.
इस गांव की बेटियां भी किसी से कम नहीं हैं. यहां से पढ़ लिखकर बेटियों ने गांव का नाम रोशन किया है. इसमें बबीता बामनिया डीएसपी, कौशल्या चौहान टीआई, शकुंतला बामनिया टीआई, प्रियंका अलावा थानेदार, रिंकी बामनिया वाणिज्यिकर अधिकारी, शीतल अलावा एई एमपीईबी, प्रिया रणदा एईओ आबकारी, सुनयना डामोर सिविल जज, गरिमा अलावा उप निरीक्षक आबकारी का नाम शामिल है.
वहीं किरण जमरा नायब तहसीलदार, सुचित्रा रणदा कराधान अधिकारी, मीना अलावा सहायक आयुक्त, डॉ. निधि सिंह एमएस, डॉ. वस्ती रणदा एमडी, डॉ. निलमणी अलावा एमएस, डॉ. रिंकू रणदा एमडी, डॉ. रश्मि रणदा एमडी, डॉ. अंजना अलावा प्रोफेसर, डॉ. अनुभूति अलावा बीडीएस, डॉ. नेहा अलावा एमएस, डॉ. शर्मिला जमरा एमडी, संतोषी अलावा प्रोफेसर, बसंती अलावा प्रोफेसर सहित अन्य बेटियां उच्च पदों पर हैं.