रिपोर्टर : लोकेश्वर सिन्हा
राजिम। राजिम विधानसभा के विधायक रोहित साहू ने अपने जन्मदिन के अवसर पर एक अनोखी पहल की। उन्होंने राजिम विधानसभा के प्रत्येक गांव में वृक्षारोपण अभियान चलाया। इस दौरान अपने विधानसभा क्षेत्र में हजारों वृक्ष लगाए गए, विधायक रोहित साहू ने इस दौरान रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया, साथ ही लोकसभा में प्रचंड जीत मिलने पर कार्यकर्ताओं का सम्मान समारोह का आयोजन भी किया गया।
इस दौरान कार्यकर्ताओं को भगवा दुपट्टा भेंट कर उनका धन्यवाद ज्ञापित किया। विधायक रोहित साहू को बधाई देने क्षेत्र एवं जिले के हजारों लोग राजिम पहुंचे और विधायक रोहित साहू को जन्मदिन की बधाई दी। इस दौरान विधायक रोहित साहू ने भाजपा की जीत को कार्यकर्ताओं और आमजनों की जीत बताते हुए मंत्री मंडल में छत्तीसगढ़ को भी अहम स्थान मिलने की बात कही।