रायपुर। रायपुर से 34 लोगों का दल आदि कैलाश जाएगा। छत्तीसगढ़ सिंधु कांवरिया संघ रायपुर के प्रवक्ता अरुण होतवानी ने बताया कि अध्यक्ष विजय बच्चानी के नेतृत्व मे रायपुर से 34 लोगों का दल 24 जून को बाबा बैजनाथ जायेगा । वहां से दिल्ली होते हुए काठगोदाम के रास्ते धारचूला जाएगा। 29 जून को आदिकैलाश के दर्शन होंगे। 30 जून को ओम पर्वत के दर्शन करते हुए बद्रीनाथ ओर केदारनाथ के लिए रवाना होगा।
उन्होंने बताया कि बैजनाथधाम व आदि कैलाश धाम यात्रा में जाने वालों में विजय बच्चानी, दर्शन होतवानी, अरूण रंगलानी, राजकुमार भाटिया, बृजलाल तलरेजा, सुरेश छत्री, गुरमुख सिंह, शंकर जीवनानी, कपिल जीवनानी, कबीर जीवनानी, प्रेम साहू, प्रकाश गुरनानी, पाणीग्राही, देवव्रत कर, सुजीत अग्रवाल, प्रीतम पहलाजानी, सूरज दरयानी, भरत थवानी, दीपक थवानी, सूरेश शुक्ला, महावीर शर्मा, विजय झा, अरूण होतवानी, कैलाश दासवानी, अमित वर्मा, द्वारका साहू, केवल वर्मा, जीतू बृजवानी, कमल सोनकर,मनीष साहू, महेश अश्पलिया, मोती लाल सचदेव, सुनील कुमार आयलानी एवं हितेश होतवानी शामिल हैं।