बलरामपुर @ सोमनाथ यादव। 30 हाथियों का दल बलरामपुर क्षेत्र में विचरण कर रहा है। हाथियों के दल ने 40 एकड़ फसल को नष्ट कर दिया है। दरअसल बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर शहर के करीब कोटराही गांव के अकवारी पारा में लगभग 30 से 40 हाथियों का दल पहुंचा। हाथियों के दल ने जमकर उत्पात मचाया है. जिसमें लगभग 40 एकड़ में लगे फसल को नष्ट हो गए है. *लगभग 20 किसानों के खेत में लगे धान, मक्का मौसमी सब्जी, केले की खेती को हाथियों ने बर्बाद किया है।
ग्रामीणों ने रात में ही वन विभाग के अमले को सूचना दी थी परंतु अमला नहीं पहुंचा. लगभग 30 हाथियों का दल अभी भी ग्राम कोटराही के जंगलों में डटा हुआ है जिससे ग्रामीण काफी भयभीत हैं।