छत्तीसगढ़
तेज रफ्तार डिफेंस की बस ने 12 वर्ष के मासूम सहित दो लोगों को मारी ठोकर, दोनों की मौत
जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर में भीषण सड़क हादसा हुआ है, यहां तेज रफ्तार डिफेंस की बस ने 12 वर्ष के मासूम सहित दो लोगों को ठोकर मर दी, जिससे दोनों की मौत हो गई है।
जानकारी के मुताबिक लोहंडीगुड़ा इलाके के बाघनपारा में उस वक्त हुआ जब, 12 वर्ष का मासूम रमेश मंडावी निवासी पिच्चीकोडेर अपने परिजन सिंधु मंडावी सहित अपने बीमार रिश्तेदार को देखकर वापस घर लौट रहे थे। तभी मुख्य मार्ग पर ये दर्दनाक हादसा हुआ है। इधर लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर आगे की कर्रवाई शुरु कर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।