धमतरी। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र धमतरी द्वारा आगामी 10 जुलाई को सुबह 11 से शाम चार बजे तक कम्पोजिट भवन के कमरा नंबर 45 में प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाएगा। इसमें निजी क्षेत्र के नियोजक द्वारा सिक्युरिटी गार्ड, सहायक/सिक्युरिटी सुपरवाइजर, कारपेंटर, मार्केटिंग और जनसम्पर्क अधिकारी के कुल 212 पदों पर भर्तीयां की जाएगी। रोजगार अधिकारी ने बताया कि ऐसे आवेदक जिनकी शैक्षणिक योग्यता आठवीं, दसवीं, बारहवीं और स्नातक हो, वे प्लेसमेंट कैम्प की प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं। आवेदकों को शैक्षणिक, तकनीकी योग्यता, निवास, जाति प्रमाण पत्र, रोजगार कार्यालय का पंजीयन और दो पासपोर्ट साईज फोटो के साथ नियत तिथि एवं समय पर उपस्थित होने कहा गया है।