व्यक्ति को सदैव विनम्र होकर अपने कर्तव्य का निर्वहन करना चाहिए : उप मुख्यमंत्री देवड़ा

उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा ने अपने स्वागत अभिनंदन पर आभार व्यक्त करते हुए संबोधन में कहा कि प्रेम स्नेह आशीर्वाद सदैव बना रहे। शासन के जनकल्याणकारी कार्यों का जिक्र करते हुए श्री देवड़ा ने कहा कि आम आदमी को बेहतर जीवन देने के लिए सरकार कृत संकल्पित है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है। सबको उपचार मिल सके इसके लिए आयुष्मान भारत योजना संचालित की जा रही है।

कार्यक्रम में सांसद अनिल फिरोजिया सांसद श्री सुधीर गुप्ता जावरा विधायक डॉ. राजेंद्र पांडेय श्रीमती रश्मि पांडेय आदि उपस्थित थे।

Exit mobile version