छत्तीसगढ़
लखनपुर में एक कबाड़ की दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का हुआ नुकसान
कोरबा। कोरबा में आगजनी की एक बड़ी घटना सामने आई हैं। कटघोरा के लखनपुर में मौजूद एक कबाड़ की दुकान में आग लग गई। आग कैसे और क्यों लगी इस बात का पता नहीं चल सका है। आग की लपटों और आसमान में उठ रहे धुएं को देखकर राहगीरों की भीड़ मौके पर जुट गई। मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पाने का पप्रयाश कर रही है।
बताया जा रहा है,कि पुलिस ने कुछ दिन पूर्व ही कबाड़ की दुकान को बंद कराया था। सूचना मिलने के बाद दमकल की टीम मौके पर पहुंच गई है और आग को बुझाने का प्रयास कर रही है। इस घटना में संचालक को लाखों का नुकसान होने की बात कही जा रही है। बताया जा रहा है कि, कबाड़ दुकान में प्लास्टिक के सामान को स्टोर करके रखा गया था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।