बूथ चलो अभियान के तहत प्रभारी के साथ भारी संख्या में बूथों में पहुंचे कार्यकर्ता

बूथ प्रभारी के नेतृत्व में जन-जन तक पहुंचाई जा रही हैं भुपेश सरकार की योजनाएं

देवभोग @ देवीचरण ठाकुर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर चलाये जा रहे बूथ चलो अभियान के तहत बुधवार को अमलीपदर ब्लॉक के अभियान प्रभारी जनक ध्रुव सहित कांग्रेसियों ने अमलीपदर ब्लॉक के चलनापदर,छैलडोंगरी, बनवापारा,बुर्जाबहाल, सालेभांठा,झरगांव, धरनीढोडा,गोहरापदर सहित कई बूथों में कार्यकर्ताओं के साथ मतदाताओं से जनसंपर्क किये और मुलाकात की।

इस दौरान उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को क्षेत्र में सक्रिय रहने,बूथ में मजबूती से काम करने,कमजोर बूथों पर बेहतर प्रबंधन करने,वोट प्रतिशत बढ़ाने और राज्य शासन की योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने के लिए प्रेरित किये। इस दौरान आदीवासी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जनक ध्रुव ने कहा कि पूर्ववर्ती भाजपा सरकार ने डेढ़ दशक तक घोटाले ही घोटाले किए। केंद्र की भाजपा सरकार पेट्रोल,गैस एवं खाद्य सामग्री की कीमतें बढ़ाकर आमजनों को त्रस्त कर दिया है।

इस अभियान के दौरान प्रमुख रूप से आदीवासी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जनक राम ध्रुव,श्रीमती ललिता यादव अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अमलीपदर,तपेश्वर ठाकुर प्रदेश प्रतिनिधि,जीवनलाल यादव,यशवंत मरकाम आदिवासी ब्लॉक अध्यक्ष मेघराज बघेल जोन अध्यक्ष ,कैलाश नागेश सेक्टर प्रभारी, रूपसीहं सोम,देशराम सोम,गोवर्धन ताम्रकार, लीलाधर साहू,राजकुमार सोनवानी, मनोज पांडे,बालमुकुंद सिंह,अरविंद ध्रुव भूपेंद्र सोम डाकसिंहि सोम,पदमा बाई अनिल सांग, लक्षमण सांग,दीपक सोम, टेकराम कश्यप, कालेन्द्री, सावित्री ध्रुव, परमेश्वर,अहिल्या ध्रुव, दुर्बल नेताम,भानुमति,रूपचंद,भोज नेताम, छविलाल नागेश,राजेंद्र कश्यप,घनश्याम बघेल, गणेशराम बघेल,भूपेंद्र बघेल, नरेश नागेश, खिरमोहन नागेश, परमानंद नागेश, हीरालाल नागेश,दुलार बघेल,खिलेश मांझी, लिंगराज नागेश, घनश्याम बघेल, वीरसिंह,छविलाल नागेश, गजेंद्र नागेश,खिरमोहन ध्रुव,कुशल ध्रुव,तुलसी यादव,प्रेमसिंह मांझी, प्रभुलाल, कल्याण सिंह ओटी,भूपेंद्र लिंगराज, पुरुषोत्तम जगत राज,राजेंद्र कश्यप,भूपेंद्र ताम्रकार,पंकज जगत, सहानंद नागेश,तिल आनंद कश्यप,मिलाप कश्यप,शंकर नांगदेव,जाम सिंह यादव,पितांबर पांडे, बदन राम मांझी,ओमप्रकाश मांझी,सीताराम यादव, सहित सभी बूथ ज़ोन सेक्टर के कार्य कार्यकर्ताओं उपस्थित रहे।

Exit mobile version