पट्टा और आवास के लिए बड़ी संख्या में महिला और पुरुष पहुंचे गरियाबंद जिला मुख्यालय के कलेक्ट्रेट भवन, मुख्य दरवाजा को किया जाम

गरियाबंद @ लोकेश्वर सिन्हा। पट्टा और आवास के लिए आवेदन लेकर गरियाबंद जिले के राजिम नगर पंचायत के वार्ड नम्बर 12, 13 के लगभग 100,200 महिला और पुरुष आज गरियाबंद जिला मुख्यालय के कलेक्ट्रेट भवन पहुंच कर मुख्य दरवाजा के पास खडे होकर दरवाजा को जाम कर दिया। इस दौरान दरवाजे से अंदर बाहर आने जाने वालों को जब तक कलेक्टर साहब नही आएंगे तब तक इस दरवाजा से आना जाना बंद कर पट्टा दो, आवास दो के जोर जोर से नारे लगाये। वही इन नारेबाजी कर रहे ग्रामीणों की आवाज सुनकर गरियाबंद एस डी एम पहुंच कर इनकी समस्या को सुन कर उन्हें कहा कि आगामी 10 सितम्बर के बाद समस्या का निदान करने का आश्वासन दिया।

Exit mobile version