दौसा। राजस्थान के दौसा में एक भीषण हादसा हो गया। यहां दौसा कलेक्ट्री सर्किल के पास रेलवे पुलिया पर एक बस नियंत्रण होकर नीचे रेलवे ट्रैक पर गिर गई। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। कई लोग घायल हैं।
आपको बता दे दौसा के एडीएम राजकुमार कस्वा ने कहा कि दुर्घटना के बाद 28 लोग अस्पताल लाए गए, जिनमें से चार मृतक हैं। डॉक्टर लगे हुए हैं। एसडीएम को मौके पर घटना की जांच के लिए भेजा गया।हादसे के बाद डीएम सहित कई बड़े अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। यह हादसा नेशनल हाईवे-21 पर हुआ। हादसे कारण ट्रेनों का आवागमन भी बंद हो गया है। बताया जा रहा है कि एक सवारी बस पुलिया की रेलिंग तोड़ती हुई नीचे रेलवे ट्रैक पर जा गिरी।