छत्तीसगढ़हमर प्रदेश/राजनीति
उदयपुर पहुंचा 12 हाथियों का झुण्ड, एक वृद्ध को कुचलकर उतारा मौत के घाट
उदयपुर। सरगुजा जिले के उदयपुर थाना क्षेत्र में हाथियों का उत्पात लगातारी जारी है, यहां हाथियों के झुण्ड ने एक वृद्ध व्यक्ति फेंकू राम पिता सोनसाय उम्र ( 60)जाति गोंड ग्राम कोटमी को कुचलकर मार डाला है। जिससे पूरे एरिया में सनसनी फैल गया है, मृतक का लाश को घटनास्थल से हाथियों के हटने के बाद सीएससी उदयपुर लाया गया है।
जानकारी के मुताबिक, आज सोमवार शाम 6 बजे ग्राम दावा के कोटमी के जंगल में दो हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया है, बताया जा रहा है कि कर्म कट्टरा के जंगल में 12 हाथियों का दल 8 सितंबर से लगातार विचरण कर रहा है, जिसमें से दो हाथी अपने दल से बिछड़ कर दावा कोटमी के जंगल में पहुंच गए हैं और बताया यह भी जा रहा है कि, 10 हाथियों में से दो हाथी फूनगी रामनगर पास विचरण कर रहा है, बाकी आठ हाथियों का अभी पता नहीं चल पा रहा है।
इससे यह स्पष्ट होता है की 12 हाथियों के दल से तीन भाग में विभक्त हो गए हैं जिससे उदयपुर वन परिक्षेत्र अंतर्गत निवास करने वाले लोगों को सतर्क रहने की अति आवश्यक है जिससे किसी तरह का नुकसान जान की हानि ना हो ग्रामीण हाथियों से बचने के लिए अलग-अलग स्थान पर इकट्ठा हो रहे हैं।