छत्तीसगढ़
कांकेर में चुनाव के एक दिन पहले जवानों को मिली बड़ी सफलता, जवानों ने मुठभेड़ के दौरान कुख्यात नक्सली को धरदबोचा
कांकेर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र कांकेर में सुरेली मनकोट में चुनाव के एक दिन पहले पुलिस और जवानों को बड़ी सफलता मिली है। सर्चिंग में निकले जवानों ने मुठभेड़ के दौरान एक नक्सली मुकेश मंडावी को धरदबोचा है। वहीं माओवादियों के ठिकाने से पुलिस ने भारी मात्रा विस्फोटक 2 आर्ईईडी और एक पाइप बम जब्त किए हैं।
दरअसल, मनकोट के मध्य कांकेर डीआरजी और बीएसएफ की टीम एवं नक्सलियों के बीच सोमवार सुबह कऱीब 7-8 बजे मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने नक्सल कैम्प को ध्वस्त किया। मौक़े पर 2 आईईडी एवं एक पाइप बम मिला, जिसे नष्ट किया गया। जवानों ने मौक़े से भागते हुए एक नक्सली मिलिशिया सदस्य को गिरफ़्तार किया गया। नक्सली का नाम मुकेश मंडावी (23 वर्ष) गांव मुरनार थाना ताड़ोकी निवासी है।