Pankhanjoor Breaking : नाबालिक को घर से ले जाने का मामला आया सामने, थाने में अपहरण की रिपोर्ट दर्ज

कांकेर @ धनंजय चंद। नाबालिक लड़की को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला – फुसलाकर घर से ले जाने का मामला सामने आया है

लड़की के पिता ने थाने जाकर रिपोर्ट दर्ज करवाई

रात को पूरे परिवार के साथ सो रही थी लड़की

सुबह से पूरे परिवार के लोग हर जगह तलाशने के बाद नही मिलने पर छोटे बेठिया थाने में जाकर अपहरण कि रिपोर्ट दर्ज कराया

पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए धारा 363 कायम कर रिपोर्ट दर्ज कर गुमशुदा लड़की की पता साजिश शुरू कर दिया

यह पूरा मामला छोटे बेठिया थाना क्षेत्र का है

Exit mobile version