चलबो गौठान खोलबो पोल अभियान पर विधायक अजय चंद्राकर, बड़ी गड़बड़ी पकड़ी, कहा – गौठान के नाम पर करोड़ों रुपए का हुआ भ्रष्टाचार
मगरलोड विकासखण्ड के अरौद, परसट्ठी और मोतिमपुर गांव के गौठान पहुंचे अजय चंद्राकर
रायपुर। भाजपा के विधायक ,पूर्व मंत्री, मुख्य प्रवक्ता अजय चंद्राकर मगरलोड विकासखण्ड के अरौद, परसट्ठी और मोतिमपुर गांव के गौठान पहुंचे। चलबो गौठान खोलबो पोल अभियान पर अजय चंद्राकर ने बड़ी गड़बड़ी पकड़ी, उन्होंने कहा कि गौठान के नाम पर करोड़ों रुपए का भ्रष्टाचार हुआ है। इस योजना के लिये कोई राशि आबंटित नही हुई। केंद्र के पंद्रह वित्त आयोग के पैसे का, पंचायतों का हक मारकर डकैती कर रही है ये सरकार।
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल सरकार की फ्लैगशिप योजना गौठान अभियान के खिलाफ भाजपा ने मोर्चा खोला हुआ है। ग्रामीणों के बीच देखा गया कि अरौद के गोठान में सत्तर हजार का गेट ही गायब है, पॉनी चारा पैरा कुछ भी नही है वही मोतिमपुर गौठान अतिक्रमण का शिकार है शराबी और असमाजिक तत्वों का अड्डा बना है.
महिलाओं ने जिसका उग्र होकर विरोध किया। गोबर खरीबी बंद है उनके भुगतान का भी कोई ठीकाना नही है इसके बाद परसट्ठी के गौठान में भी लापरवाही देख चंद्राकर नें एक अधिकारी को लताड़ लगाई ।