Raipur : पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी की पुण्यतिथि पर महापौर एजाज ढेबर, रायपुर उत्तर विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा, निगम संस्कृति विभाग अध्यक्ष आकाश तिवारी ने दी आदरांजलि
रायपुर। भारत गणराज्य के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न राजीव गाँधी को उनकी 32 वीं पुण्यतिथि पर आज राजधानी शहर रायपुर के छोटापारा में राजीव गाँधी चौक पर स्थित उनकी प्रतिमा के समक्ष नगर निगम रायपुर के संस्कृति विभाग द्वारा निगम जोन क्रमांक 4 के सहयोग से रखे गये संक्षिप्त एवं गरिमामयी कार्यक्रम में पहुंचकर राजधानी शहर रायपुर के प्रथम नागरिक नगर पालिक निगम के महापौर एजाज ढेबर ने समस्त राजधानीवासियों की ओर से भारत गणराज्य के पूर्व प्रधानमन्त्री भारत रत्न राजीव गाँधी को उनकी 32 वीं पुण्यतिथि पर उन्हें नमन करते हुए आदरांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से रायपुर उत्तर विधायक एवं छत्तीसगढ़ राज्य गृह निर्माण मण्डल के अध्यक्ष कुलदीप सिंह जुनेजा एवं नगर पालिक निगम संस्कृति विभाग के अध्यक्ष आकाश तिवारी ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न राजीव गाँधी को पुण्यतिथि पर श्रद्धासुमन अर्पित किये।