50 मजदूरों को अब तक नहीं मिला मजदूरी, अड़ेंगा उद्यान में किए थे काम
कोण्डागांव @ रूपेन्द्र कोर्राम। केशकाल जनपद पंचायत मुख्यालय से महज 12 किलोमीटर की दूरी पर बसा है ग्राम पंचायत गुडरीपारा, जहां के ग्रामीण मजदूर संजय निकुंज उद्यान अड़ेंगा में आर.ई. एस. विभाग के द्वारा मनरेगा के तहत राशि स्वीकृत कर वर्ष 2017-18 में गुडरीपारा के 50 मजदूरों से कार्य करवाया गया था | जिसका मजदूरी भुगतान आज पर्यंत तक गुडरीपारा के मजदूरों को नहीं हुआ है |
लंबे समय से मजदूरी नहीं मिलने को लेकर समस्त मजदूर कोंडागांव जिला कलेक्टर तथा जिला पंचायत कार्यालय के चक्कर भी काट चुके हैं | किंतु अब भी इनकी मजदूरी का भुगतान नहीं होने से निराश हताश मजदूर अपनी व्यथा बताने मीडिया के समक्ष आए और उन्होंने शासन प्रशासन को चेताते हुए निवेदन किया है कि यदि समय पर उनकी मजदूरी उन्हें नहीं मिलती है तो वह आगे धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे जिसकी पूरी जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी |