VIRAL NEWS
IPL : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से दी मात
स्पोर्ट्स डेस्क । इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में गुरुवार को हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से मात दे दी। इस जीत के साथ ही बेंगलुरु की टीम पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर आ गई है ।
हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 186 रन बनाए। टीम की तरफ से हेनरिच क्लासेन ने 104 रन की शतकीय पारी खेली। इसके अलावा हैरी ब्रूक ने 27 रन बनाए। इसके जवाब में बेंगलुरु ने 19.2 ओवर में टारगेट हासिल कर लिया। विराट कोहली ने 100 रन बनाए। वहीं डू प्लेसिस ने 71 रन बनाए।