Raipur : निगम जोन 6 स्वास्थ्य विभाग ने जनसहयोग से नरेय्या तालाब पाथ वे की सफाई करवाकर दिया स्वच्छता का संदेश, महाराजबंध तालाब को जलकुम्भी से मुक्त करने अभियान जारी
0 मेरी लाइफ मेरा स्वच्छ शहर अभियान के तहत अपशिष्ट कम करने लोकहित में जनजागरण के लिए वार्डों में आरआरआर केन्द्र खोलने की कार्यवाही
रायपुर। नगर पालिक निगम रायपुर ने आज स्वच्छ भारत मिशन के तहत जोन के तहत आने वाले नरेय्या तालाब में जनसहयोग से तालाब के पाथ वे की सफाई करवाकर क्षेत्र के गणमान्य जनों, सामाजिक कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में स्वच्छता का सकारात्मक सन्देश दिया। महापौर एवं आयुक्त के निर्देशानुसार जोन 6 स्वास्थ्य विभाग की तरफ से 10 मछुआरों की सहायता से विगत एक सप्ताह से महाराजबंध तालाब से जलकुम्भी बाहर निकालने का कार्य प्रतिदिन अभियानपूर्वक किया जा रहा है।
जोन कमिश्नर ने बताया कि अब तक लगभग 25 डम्पर से अधिक मात्रा में जलकुम्भी को तालाब से बाहर निकाला जा चुका है। आयुक्त मयंक चतुर्वेदी के निर्देशानुसार मई माह 2023 के अन्त तक प्रतिदिन अभियान चलाकर महाराजबंध तालाब को जलकुम्भी से मुक्त करवाने का लोकहितैषी कार्य करवाने का लक्ष्य समाजहित में पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से बारिश में गन्दे पानी की निकासी का सुगम प्रबंधन मानसून की बारिश प्रारम्भ होने से पूर्व किये जाने उद्देश्य से निर्धारित किया गया है । वहीं शासन के दिशा – निर्देशों के अनुरूप नगर निगम क्षेत्र में अपशिष्ट कम करने के लोककल्याणकारी उद्देश्य से समाजहित में पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से जनजागरण अभियान नगर निगम के सभी 10 जोनों के समस्त 70 वार्डों में 15 मई से 5 जून 2023 तक मेरी लाइफ मेरा स्वच्छ शहर अभियान चलाने महापौर एजाज ढेबर एवं आयुक्त मयंक चतुर्वेदी के निर्देशानुसार आरआरआर केन्द्र रिडयूज, रियूज, रिसाइकल केन्द्र खोले जाने की कार्यवाही सभी 10 जोनों में जोन कमिश्नरों ने जोन स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ वार्डों का निरीक्षण कर प्रारम्भ कर दी है।
अपशिष्ट कम करने के अभियान में वार्ड पार्षद जनप्रतिनिधियों की अगुवाई में स्वयंसेवी संगठनों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, एनजीओ, महिला स्वसहायता समूहों की महिलाओं, कबाड़ियों को जोन स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से वार्ड के स्तर पर जोड़ा जा रहा है। घर – घर जनजागरण अभियान मेरी लाइफ मेरा स्वच्छ शहर अभियान के अन्तर्गत चलाकर नागरिकों को रद्दी पेपर, प्लास्टिक के सामान एवं वस्तुएँ, पुराने कपड़े, पुराने जूते – चप्पल, पुरानी पुस्तकें,पुराने मोबाईल कवर, रिड्यूज, रियूज, रिसाइकल करने योग्य पुरानी वस्तुएँ एवं सामग्रियां राजधानी शहर रायपुर नगर निगम क्षेत्र में अपशिष्ट कम करने के लोकहितैषी उद्देश्य से आरआरआर केन्द्रो में आकर अथवा सुविधाजनक रूप से घर -घर जनजागरण अभियान में पहुंचने वाली निगम जोन स्वास्थ्य विभाग की टीम को देने जनजागृति लाने का कार्य केन्द्र सरकार एवं राज्य शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग की लोककल्याणकारी मंशा के अनुरूप किया जाएगा।