Raipur : 15 मई से 5 जून तक मेरी लाईफ मेरा स्वच्छ शहर अभियान, नगर निगम आयुक्त ने सुव्यवस्थित तरीके से सभी वार्डों में चलाने के दिए निर्देश
रायपुर। नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त मयंक चतुर्वेदी ने शनिवार को अपर आयुक्त सहित अधीक्षण अभियंताओं, जोन कमिश्नरों, कार्यपालन अभियंताओं, विभागों के प्रभारी अधिकारियों की उपस्थिति में कार्यो की समीक्षा बैठक लेकर आवश्यक निर्देश अधिकारियों को दिए।
आयुक्त ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत शासन के निर्देशानुसार 15 मई से 5 जून तक सभी 10 जोनों के 70 वार्डो में मेरी लाईफ मेरा स्वच्छ शहर अभियान प्राथमिकता के आधार पर सुव्यवस्थित रूप से चलाने के संबंध में सभी जोन कमिश्नरों एवं कार्यपालन अभियंताओं को निर्देश दिए । अभियान के तहत सभी वार्डो में रिड्यूज, रियूज एवं रिसाइकल, आरआरआर केन्द्र नागरिकों से उपयोग में लाई गई विभिन्न वस्तुओं, प्लास्टिक, रद्दी पेपर, पुरानी पुस्तकों, पुराने कपड़ों, जूते-चप्पल आदि को प्राप्त करने खोले जाने, इसमें स्वयं सेवकों , सामाजिक कार्यकर्ताओं, एनजीओ, स्वसहायता समूहों, कबाड़ियों को जोड़कर नागरिकों के मध्य अभियान चलाकर उन्हें अपषिष्ट कम करने उपयोग की गई वस्तुएं देने जागरूक करने के संबंध में निर्देश दिए गए ।
आयुक्त ने उक्त कार्य रेल्वे स्टेशन परिसर , बस स्टैण्ड परिसर, जवाहर बाजार , गोलबाजार आदि बाजारों, सब्जी बाजारों सहित व्यवसायिक एवं आवासीय परिसरों, अपार्टमेंट, काम्पलेक्स के आस पास वार्ड पार्षद जनप्रतिनिधियों की अगुवाई में प्राथमिकता बनाकर समाज हित में पर्यावरण संरक्षण हेतु शासन की लोककल्याणकारी मंशा के अनुरूप सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए ।
आयुक्त ने बारिश के पूर्व सभी नालों एवं नालियों की सुव्यवस्थित सफाई करवाकर निकास प्रबंधन सुगम बनाना सुनिश्चित करने के निर्देश सभी जोन कमिश्नरों एवं जोन स्वास्थ्य अधिकारियों को दिए है। आयुक्त ने गर्मी के दौरान पानी टंकियों , टैंकरों से पानी लीकेज न होने पाए यह संबंधित स्टाफ के माध्यम से सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए है। आयुक्त ने कलेक्टर जनदर्शन में प्राप्त नागरिकों के आवेदनों का गंभीरता पूर्वक नियमानुकुल तरीके से शत प्रतिषत आवेदनों का त्वरित निदान करना सुनिश्चित करने के निर्देश सभी जोन कमिश्नरों को दिए है।
आयुक्त ने सभी जोन कमिश्नरों को राज्य स्तरीय उपस्थिति एप निष्ठा में जोन के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों की दैनिक उपस्थिति की स्वतः होकर नियमित रूप से रेण्डम जांच गंभीरता के साथ सुनिश्चित करने के निर्देश निगम हित में दिए है। आयुक्त ने कहा कि इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही कदापि सहन नहीं की जायेगी। आयुक्त ने सभी अवैध प्लाटिंग एवं अतिक्रमण संबंधी प्रकरणों में नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही जोन स्तर पर त्वरित रूप से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। अवैध प्लाटिंग अतिक्रमण से संबंधित प्रकरणों में नियमानुकुल कार्यवाही जोन स्तर पर नहीं किये जाने की स्थिति में इसमें जोन कमिश्नर, कार्यपालन अभियंता सीधे जिम्मेदार होंगे ।