कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस पार्टी को बहुमत मिलने की खुशी में पखांजूर ब्लॉक कांग्रेसियों ने मनाया जीत का जश्न
कांकेर @ धनंजय चंद। कर्नाटक चुनाव में राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी को बहुमत की जीत हासिल हुई हैं, कर्नाटक के 224 विधानसभा सीट पर कांग्रेस पार्टी ने 136 सीट हासिल किया है वही भाजपा मात्र 65 सीट पर सिमट कर रह गई हैं , वहीं जेडीएस को 19 सीट तो अन्य को 4 सीट पर जीत मिली हैं,राष्ट्रीय कांग्रेस को 136 सीट पर बहुमत हासिल होने पर पखांजूर ब्लॉक कांग्रेसियों ने पुराना बाजार स्थित सुभाष चंद्र बोस चौक एवं नया बाजार अम्बेडकर चौक पर आतिशबाजी करते हुए जीत का जश्न मनाया,कांग्रेसियों ने मिठाई बांट कर जीत का जश्न मनाया ।
ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष पंकज साहा ने राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को बधाई दिया। राहुल गांधी एवं प्रियंका गांधी को कर्नाटक में रिकार्डतोड़ जीत पर शुभकामनाएं व्यक्त करते हुए कर्नाटक के जनता को आभार व्यक्त किया है।
अंतागढ़ विधानसभा के युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष सूरज विश्वासने बताया कि राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा में यह नारा लगाया था कि नफरत के बाजार में मोहब्बत के दुकान खोलने निकला हूं। आज उसका नतीजा कर्नाटक विधानसभा चुनाव में देखने मिला है।
कर्नाटक की जनता कांग्रेस पार्टी को बहुमत से जीता कर यह बता दिया हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं अमित शाह की नफरत की राजनीति अव देश में नहीं चलने वाली हैं,देश की जनता अब जाग चुकी हैं आनेवाले दिनों में देश के कोने कोने में कांग्रेस पार्टी की झंडे लहरायेगी,देश की जनता महंगाई एवं वेरोजगारी से जूझ रही हैं देश की जनता अव जाग उठी है नफरत फैलाने वाले भाजपा को देश की जनता उखाड़ फेकेंगी ।