Bemetara : घोरहा गांव में कोई ईसाई मिशनरी नहीं, फिर भी चर्च का निर्माण, सरपंच ने नांदघाट थाने में की लिखित शिकायत
बेमेतरा @ संजू जैन । ग्राम पंचायत सरपंच पुन्नी बाई वर्मा ने अपने पंचायत लेटर पेड में लिखित शिकायत करके थाना नांदघाट को दिया हैं, जिसमें बताया गया है कि हमारे ग्राम में कोई भी ईसाई मिशनरी नही है, उसके बाद भी निर्माण हो रहे है उस चर्च का निर्माण रोकने के लिए थाना पहुंच कर आवेदन दिया गया है।
ग्राम घोरहा में कोई भी ईसाई मिशनरी न होने भी ईसाई धर्म हेतु धर्म का निर्माण की आधारशिला पर कार्यक्रम रखा जा रहा है धर्म परिवर्तन की भी कोशिश इसी के माध्यम से किया जा रहा है, जिसका पूरा गाँव और पंचायत विरोध कर रहे है, यदि ग्राम पंचायत घोरहा में चर्च निर्माण होता है तो इसकी सम्पूर्ण जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी।
पूर्व मंत्री दयाल दास बघेल ने कहा की हमारे क्षेत्र व घोरहा गांव में कोई भी ईसाई मिशनरी नही है उसके बाद आज चर्च लोकार्पण के लिए भारी संख्या में पहुंचे हैं, ऐसा जानकारी प्राप्त हुआ तो पुरे गांव आसपास के ग्रामीणों के साथ थाना पहुंचे और हर रविवार को प्रार्थना और चर्च नही होना चाहिए इस घोर विरोध करते है तत्काल बंद करने आवेदन दिया गया है और नही हुआ बंद तो उग्र आंदोलन किया जायेगा।