राजनीति
Raipur : बजरंग दल को बैन करने की बात, मचा सियासी घमासान, मुख्यमंत्री ने कहा – बैन लगाने की बात बजरंग दल को, बजरंग बली को नहीं
रायपुर। कर्नाटक में जारी कांग्रेस के मेनिफेस्टो में बजरंग दल को बैन करने की बात पर सियासी घमासान मच गया है. बजरंग दल के मुद्दे पर सियासी दल रोटियां सेंकने का काम कर रही है. वहीं पीएम मोदी ने भी चुनाव को देखते हुए इस मुद्दे को बजरंग बली से जोड़ा दिया है. वहीं इस मुद्दे पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा, मोदी जी फेंकने में बहुत माहिर हैं. जो चीज पाकिस्तान का यह उसको भारत का बता देते हैं. बैन लगाने की बात बजरंग दल को कहा गया है. बजरंग बली को नहीं कहा गया है.वहीं छत्तीसगढ़ में भी बजरंग दल को बैन करने पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा, यहां गड़बड़ की तो ठीक भी कर दिए हैं हम लोग. जरूरत पड़ेगी तो यहां भी सोचेंगे.