छत्तीसगढ़राजनीतिरायपुरहमर प्रदेश/राजनीति
छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने नगरी निकाय चुनाव पर रखी सरकार की तैयारियों की बात
रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश में नगरी निकाय चुनाव को लेकर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं, लगातार इसकी तारीखों का इंतजार किया जा रहा है, जिसे लेकर छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री और गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा कि चुनाव तय समय से पहले ही हो जाएंगे, क्योंकि सरकार की तरफ से पूरी तैयारी कर ली गई है।
इस दौरान उन्होंने राजनांदगांव में पुलिस भर्ती पर लगी रोक को लेकर कहां की इस विषय में जांच चल रही है और जो लोग निर्दोष हैं उन्हें भी वापस से अपना प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा। साथ ही मंदिर मस्जिद पर संघ और भाजपा के विचारों को लेकर भी उन्होंने कहा कि कहीं कोई विरोधाभास का मसाला नहीं है। हमें चीजों को पूर्णता में देखना चाहिए। जब हम समग्रता में देखेंगे और भविष्य अतीत और वर्तमान को साथ में लेंगे तो निर्णय सही निकल पाएगा।