शराब दुकान को लेकर कॉलेज में पढ़ने वाले स्टूडेंट कर रहे विरोध
रिपोर्टर : अमित पाटले
बेमेतरा। शराब दुकान को लेकर कॉलेज में पढ़ने वाले स्टूडेंट कर रहे विरोध। कलेक्ट्रेट पहुंचे कलेक्टर को ज्ञापन सौप शराब दुकान हटाने की मांग। कॉलेज में पढ़ने वाले छात्राओं ने छेड़छाड़ व अभद्र व्यवहार करने का लगाया आरोप। शराब दुकान नहीं हटने पर उग्र आंदोलन की दी चेतावनी। कॉलेज के समीप शराब दुकान से बच्चों के भविष्य में पड़ेगा असर।
पूरा मामला बेमेतरा जिला के नगर पंचायत परपोड़ी में रानी अवंती बाई लोधी शासकीय महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने कॉलेज के समीप शराब दुकान को लेकर की विरोध। छात्र-छात्राओं का कहना है कि कॉलेज के समीप शराब दुकान खुल जाने से लगातार कॉलेज में पढ़ने वाले लड़कियों के साथ अभद्र व्यवहार छेड़छनी के मामले सामने आ रहे हैं। वही कॉलेज के समीप शराब दुकान के चलते छात्रों के भविष्य के साथ भी खिलवाड़ किया जा रहा है। कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचे कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर शराब दुकान हटाने की मांग की।