इंदौर। इंदौर के राऊ थाना क्षेत्र में दुष्कर्म का इस सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस मामले में आरोपी और कोई ओर नहीं बल्कि पीड़िता के ही भाई का मित्र है। पीड़िता की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
भारतीय समाज पर अब कलयुग का असर दिखाई देने लगा है। ताजा घटनाक्रम इंदौर के राऊ थाना क्षेत्र में हुए दुष्कर्म का है जहां अपने ही भाई के मित्र ने एक युवती शादी का झांसा देकर कई बार अपनी हवस का शिकार बनाया और शादी करने से भी इंकार कर दिया। पुलिस का कहना है कि यह मामला सात माह पुराना है जिसमें पीड़िता की शिकायत पर विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है।
राउ पुलिस ने एक युवती की शिकायत पर विक्की पुत्र विदेश्वर राय, निवासी कामधेनु नगर, खजराना के खिलाफ रेप का केस दर्ज किया है। पीड़िता ने बताया कि आरोपी उसके भाई का दोस्त है। उसका घर पर आना-जाना था। इसके चलते उसे पहचानती थी। उससे बातचीत के बाद दोस्ती हो गई। करीब सात माह पहले विक्की ने कहा कि वह उसे पसंद करता है और शादी करना चाहता है। विक्की ने इस बात का भरोसा दिलाया कि जून 2024 में हम शादी कर लेंगे।
इसके बाद वह कृष्णा पैराडाइज टाउनशिप में लेकर गया। यहां रूम में संबंध बनाए। कई बार उसने यहीं पर लाकर पीड़िता से संबंध बनाए। पीड़िता को गर्भ ठहर गया। उसने यह बात विक्की को बताई तो उसने गर्भपात कराने की बात कही। युवती ने गर्भपात कराने से इनकार कर दिया। चार माह की गर्भवती होने पर भी जब विक्की ने शादी नहीं की तो पीड़िता ने परिवार को बताने की धमकी दी।
इस पर विक्की कहा कि वह पहले से शादीशुदा है और पीड़िता से शादी नहीं कर सकता। उसने युवती को किसी को कुछ भी बताने पर जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता ने यह बात अपने परिवार को बताई। पहले पीड़िता इस मामले में मल्हारगंज थाने पहुंची। घटना राउ इलाके में होने के चलते वहां केस दर्ज कराया गया।