आए दिन शराब के नशे में आते हैं अध्यापक, विद्यालय में अध्यापक छात्रों को देते हैं गालियां : छात्र
रिपोर्टर : सुभाष मिश्रा
जवा। मामला शासकीय हाई स्कूल जवा का है जहां पर अध्यापक मुन्नालाल कोल शराब के नशे में विद्यालय में तांडव करते नजर आए।
विद्यालय में सुबह प्रार्थना हो रही थी और मुन्नालाल कोल शराब के नशे में अमर्यादित शब्दों का प्रयोग करते हुए प्रार्थना के समय में ही भोजन कर रहे थे। तथा पत्रकार द्वारा सवाल करने पर देख लेने की धमकी देने लगे।
छात्रों ने बताया कि अध्यापक विद्यालय में आए दिन शराब के नशे में आते हैं और अध्यापन यदा कदा करते हैं। पढ़ने के लिए आग्रह करने पर धमकियां भी देते हैं तथा विद्यालय में आए दिन अध्यापकों द्वारा तांडव किया जाता है।
पूर्व में भी शासकीय हाईस्कूल जवा के अध्यापक का शराब के नशे में होने का वीडियो वायरल हो चुका था लेकिन सख्त कार्रवाई न होने की वजह से अभी भी अध्यापकों की दिनचर्या में किसी प्रकार का कोई सुधार नहीं हो पा रहा है।
इस संदर्भ में खण्ड शिक्षा अधिकारी देवेंद्रसे बात किया गया तो उन्होंने जांच कर उच्चाधिकारियों को अवगत कराने को कहा। अब देखना यह होगा कि उक्त विद्यालय के अध्यापकों की दिनचर्या में शिक्षा विभाग कुछ सुधार करवा पाता है या इसी तरीके से बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ होता रहेगा।