छत्तीसगढ़रायपुरहमर प्रदेश/राजनीति
छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सलीम राज को मिली जान से मारने की धमकी
रायपुर। छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सलीम राज को जान से मारने की धमकी मिली है। बताया जा रहा है कि धमकी भरे कॉल जम्मू-कश्मीर और केरल के अलावा पाकिस्तान और अफगानिस्तान से आ रहे हैं। अलग-अलग नंबरों से आ रहे कॉल में वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष को जान से मारने की धमकी दी जा रही है। इस मामले में अब वक्फ बोर्ड अध्यक्ष ने थाने में शिकायत दर्ज की है।
जानकारी के मुताबिक, कट्टरपंथियों ने वक्फ बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सलीम राज को जान से मारने की धमकी दी है। नंबर के आधार पर बताया जा रहा है कि ये पाकिस्तान, अफ़गानिस्तान, जम्मू कश्मीर और केरल के नंबरों से ये धमकियां मिली है। इस मामले में सलीम राज ने आजाद चौक थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज करायी है। जिस पर आजाद चौक थाने ने शिकायत पंजीबत कर विवेचना शुरु कर दी है।