देशदेश-विदेशमध्यप्रदेशराजनीति
पूर्व मंत्री दीपक जोशी केंद्रीय मंत्री शिवराज की मौजूदगी में बीजेपी में हुए शामिल
बुधनी। मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री दीपक जोशी की एक बार फिर से घर वापसी हुई है. दीपक जोशी ने केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज की मौजूदगी में कांग्रेस को छोड़कर वापस बीजेपी ज्वाइन की है.
आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव से पहले दीपक जोशी ने बीजेपी को छोड़कर कांग्रेस का दामन थाम लिया था, वह कांग्रेस के चिह्न से चुनाव लड़े थे, लेकिन हार का सामना करना पड़ा था. अब एक बार फिर से दीपक जोशी ने बीजेपी की सदस्यता ली है.
2013 में रह चुके मंत्री
दीपक जोशी 2013 में मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार में स्कूल, उच्च शिक्षा और स्किल डेवलपमेंट मंत्री थे. साल 2018 के विधानसभा के विधानसभा में कांग्रेस के मनोज चौधरी ने बीजेपी के दीपक जोशी को हरा दिया था. 2020 में सत्ता का उलटफेर हुआ तो मनोज चौधरी भी ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ कांग्रेस छोड़कर बीजेपी आ गए थे. बाद में मनोज चौधरी उपचुनाव जीतकर विधायक बने थे. इधर अब एक बार फिर से दीपक जोशी ने घर वापसी करते हुए बीजेपी ज्वाइन की है