छत्तीसगढ़राजनीतिहमर प्रदेश/राजनीति

जिला स्तरीय राज्योत्सव का दयाल दास बघेल ने दीप प्रज्वलन कर किया शुभारंभ

महासमुंद। छत्तीसगढ़ राज्य के 24 वें स्थापना दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय के मिनी स्टेडियम में आयोजित एक दिवसीय राज्योत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि व खाद्य मंत्री एवं प्रभारी मंत्री दयालदास बघेल के कर कमलों से हुआ। अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया है।

इस अवसर पर विधायक महासमुंद योगेश्वर राजू सिन्हा, विधायक बसना संपत अग्रवाल, पूर्व राज्य मंत्री पूनम चंद्राकर, नगर पालिका अध्यक्ष महासमुंद राशि महिलांग, जनपद अध्यक्ष यतेंद्र साहू, सरायपाली जनपद पंचायत अध्यक्ष कुमारी भास्कर, बागबाहरा स्मृति हितेश चंद्राकर, गणमान्य अतिथि, कलेक्टर विनय कुमार लंगेह, पुलिस अधीक्षक  आशुतोष सिंह सीईओ एस. आलोक, अपर कलेक्टर रवि कुमार साहू सहित जनप्रतिनिधिगण मौजूद थे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि दयालदास बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य के मुखिया विष्णु देव साय के सुशासन में शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। जनहित योजनाओं के कारण सभी वर्गों में उत्साह दिखाई दे रहा है। प्रदेश सरकार ‘‘हमने बनाया है हम ही संवारेंगे’’ की परिकल्पना को साकार करने में लगी है। विगत दस माह में शुरू की गई महत्वपूर्ण योजनाओं से समाज के हर वर्ग को सभी क्षेत्रों में और वर्गों में शासन की योजनाओं को पहुंचाने में सफल हुए है और आगे भी सफल होंगे। उन्होंने शासन की जनहित योजनाओं को जन जन तक पहुंचा कर जिले व राज्य को उन्नति की राह पर ले जाने की बात कही। जिले वासियों को राज्योत्सव  की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने महासमुंद की पावन धरती को प्रणाम करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण का श्रेय प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई को जाता है। उन्हें शत शत नमन। मंत्री श्री बघेल ने कहा कि मोदी जी गारंटी को हमारी सरकार पूरा कर रही है। आने वाले समय मे अन्य और योजनाओं को पूरा करेंगे। इसी माह के 14 तारीख को धान खरीदी की शुरुआत की जाएगी। हमने सड़क, आवास, स्कुल, पंचायत और अन्य

अधोसरंचना का विकास कर रही है। उन्होंने  राज्योत्सव के शानदार और भव्य आयोजन के लिए जिला प्रशासन को बधाई दी। उन्होंने कहा कि  महासमुंद जिला बहुत समृद्ध जिला है, यहाँ  टीना, कोयला, पत्थर, जैसे खनीज का भरमार है। हम विकास की कमी नहीं होने देंगे। उन्होंने सभी से शासन की योजनाओं का लाभ लेने का आह्वान किया।

विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा ने संबोधित करते हुए सरकार द्वारा प्रदेश के विकास के लिए किए जा रहे कार्यों की सराहना की और सभी को इस प्रगति में सहयोग देने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने किसानों, युवाओं, महिलाओं, और छोटे उद्योगों के सशक्तिकरण पर जोर देते हुए कहा कि राज्य की समृद्धि तभी संभव है जब सभी वर्ग मिलकर इसमें योगदान दें। उन्होंने सभी को राज्योत्सव की बधाई दी। उन्होंने कहा की छत्तीसगढ़ राज्य भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी बाजपेई की देन है। इन्होने राज्य के करोड़ों जनता को ये अनुपम उपहार दिया। उन्होंने कहा कि  राज्य मे पूर्व मुख्यमंत्री डा रमन सिंह के नेतृत्व मे शानदार विकास किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की गारंटी और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के सुशासन  मे राज्य नित नए विकास कर रहा है।  समर्थन मूल्य मे 21 क्विंटल धान खरीदी हो या महतारी वंदन की राशि 1 हजार रूपये प्रति माह महिलाओ के खाते मे आ रहा हैं। ये बहुत बड़ी बात है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार हर वर्ग के विकास के लिए प्रतिबद्ध है।

बसना विधायक संपत अग्रवाल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की सरकार में निरंतर विकास की पथ पर अग्रसर हो रहा है। डबल इंजन की सरकार सारे वादों को पूर्ण कर रही है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार हर वर्ग के लिए कार्य कर रही है। प्राथमिकता से किसान, महिलाएं हर जरूरतमंद परिवार को लाभान्वित किया जा रहा है। युवाओं को शिक्षा के साथ रोज़गार के अवसर उपलब्ध करा रही है। उन्होंने सभी लोगों को राज्योत्सव की बधाई दी।

कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने राज्योत्सव के अवसर पर कहा कि महासमुंद जिले ने विभिन्न निर्माण कार्यों एवं विकास के कई आयाम तय किए है और विकास की उंचाईयों को छुआ है। उन्होंने बताया कि जिले में 1.23 लाख किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ मिल रहा है। वन विभाग द्वारा 9745 लोगों को गजयात्रा के माध्यम से जागरूक किया गया। वहीं 3.26 लाख हितग्राहियों को महतारी वंदन योजना से प्रतिमाह लाभान्वित किया जा रहा है। 98,406 हितग्राही पेंशन योजनाओं से लाभान्वित हो रहे हैं। महात्मा गांधी नरेगा के तहत 38.61 लाख मानव दिवस का सृजन किया गया है। पीएम-जनमन के तहत 3271 परिवारों को लाभ मिला है तथा कक्षा 10वीं और 12वीं में महासमुंद जिले का परीक्षा परिणाम राज्य में शीर्ष स्थान पर रहा। उन्होंने कहा कि हमारी अपेक्षा है कि हम ज़िले में शासन की योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को निश्चित समय पर पहुँचाए और सतत् विकास के काम करते रहें और ज़िले को और समृद्ध बनाएं।

जनप्रतिनिधियों ने अपने संबोधन में राज्योत्सव के इस अवसर पर जिले और राज्य की तरक्की की सराहना की और सभी लोगों को राज्योत्सव की बधाई दी। राज्योत्सव  में 21 विभागों द्वारा जनहितकारी योजनाओं से संबंधित स्टॉल लगाए गए, जहां नागरिकों को शासकीय योजनाओं और उपलब्धियों की जानकारी दी गई। इनमें कृषि, उद्यानिकी, महिला एवं बाल विकास, जनसंपर्क, स्वास्थ्य, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, शिक्षा, लोक स्वास्थ्य यंत्रिकी, वन, मत्स्य पालन, पशु चिकित्सा, अनुसूचित जाति एवं जनजाति, श्रम, खाद्य और समाज कल्याण, परिवहन, आयुष, आदिम जाति कल्याण, विधिक सेवा, पुलिस, यातायात विभाग एवं महिला स्व सहायता समूह के स्टॉल शामिल थे। इन स्टॉलों में नागरिकों को विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने आकर्षक रंगोली बनाकर दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया।

राज्योत्सव के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में महतारी लोक कला मंच खरोरा के कलाकारों ने छत्तीसगढ़ी लोक संस्कृति की रंगारंग प्रस्तुति दी। इसके अलावा, स्थानीय स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थियों ने भी राज्योत्सव के अवसर पर अपनी कला और संस्कृति का प्रदर्शन किया। आदिवासी विकास छात्रावास के छात्रों ने सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किया, जबकि फॉर्चून नेत्रहीन फाउंडेशन के बच्चों ने अपनी गायन प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया। इसी क्रम में, कु. आस्था पटनायक ने अपने कत्थक नृत्य से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कलाकारों को स्मृति चिन्ह भी प्रदान किया गया। राज्योत्सव मे अन्य जनप्रतिनिधि, नागरिक गण, आम जनता बड़ी संख्या मे मौजूद थे।। साथ ही सभी  विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

itehelka

Tehelka Ind, the leading news channel in India, is dedicated to delivering the latest and most accurate news to its viewers. With a team of experienced journalists and reporters, Tehelka Ind covers all aspects of news, from politics and business to entertainment and sports. Our commitment to impartiality and accuracy has made us a trusted source of news for millions of viewers across the country.

Related Articles

Back to top button