मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर शिवसेना उद्धव गुट की तरफ से भी 65 उम्मीदवारों की सूची जारी की गई। शिवसेना उद्धव गुट की सूची के अनुसार उद्धव ठाकरे के बेटे और पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे वर्ली विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे। वहीं माहिम से महेश सावंत और ठाणे विधानसभा सीट से राजन विचारे को प्रत्याशी बनाया गया है।
सीएम एकनाथ शिंदे को टक्कर देंगे केदार दीघे
शिवसेना उद्धव बालासाहब ठाकरे ने अपनी पहली सूची में महाराष्ट्र के मौजूदा सीएम एकनाथ शिंदे के खिलाफ कोपरी – पाचपाखाडी विधानसभा सीट से केदार दीघे से प्रत्याशी बनाया गया है।