रीवा में लगेगा उद्योगपतियों का जमावड़ा, तैयारियां हुई तेज, ठहरने से लेकर सुरक्षा व्यवस्था में हजारों पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात
रिपोर्टर : सुभाष मिश्रा
रीवा। विंध्य की क्षमताओं को मद्दे नजर रखते हुए प्रदेश सरकार ने रीवा में इन्वेस्टर्स मीट का आयोजन किया है, जिसमें पूरे देश के नामचीन उद्यमी 23 तारीख को रीवा पहुंच रहे हैं। जिले में राष्ट्रीय स्तर के आयोजित हो रहे इस कार्यक्रम को लेकर शासन प्रशासन ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं।
बताया गया है कि इस इन्वेस्टर्स मीट में पूरे देश से लगभग 4 हज़ार से भी अधिक उद्योगपति हिस्सा लेंगे, जिनके ठहरने से लेकर सुरक्षा की तमाम जिम्मेवारियां शासन प्रशासन ने तय कर दी है। उद्योगपतियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी 20 से भी अधिक राजपत्रित पुलिस अधिकारियों को दी गई है, जिनकी मॉनिटरिंग में हजारों पुलिसकर्मी सुरक्षा की कमान संभालेंगे, वही इस कार्यक्रम की पूर्ण देखरेख प्रमुख सचिव स्तर के अधिकारी के द्वारा की जा रही है, प्रदेश सरकार के निर्देश पर सभी उद्यमियों का निवेश विंध्य क्षेत्र में लाने के लिए समस्त विभागों को अनुकूल वातावरण साथ साथ लैंड बैंक तैयार रखने के आदेश जारी किए जा चुके हैं, माना जा रहा है कि प्रदेश के रीवा में आयोजित हो रही इस इन्वेस्टर्स मीट से जहां स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर सृजित होंगे वहीं दूसरी ओर विंध्य के विकास में एक नई ऊर्जा का संचार होगा।