जोगी कांग्रेसी नेता के भाई पर फ़ायरिंग, घायल से मिलने रामकृष्ण हॉस्पिटल पहुंचे अमित जोगी
रायपुर। बलरामपुर जिले में जोगी कांग्रेसी नेता सुखु यादव के भाई वासुदेव यादव पर अज्ञात बाइक सवार नकाबपोश युवकों ने फायरिंग करने की घटना में घायल वासुदेव राजधानी रायपुर के रामकृष्ण हॉस्पिटल में भर्ती है जिनसे मिलने जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के प्रदेश अमित जोगी पहुँचे और घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा छत्तीसगढ़ को देश में शांति का टापू कहा जा जाता था पर भाजपा के राज में आपराधिक घटनाओं के मामले में छत्तीसगढ़ ख़तरनाक में खड़ा हो चुका है, छत्तीसगढ़ में क़ानून व्यवस्था पूरी तरह फ़ेल हो चुकी है। छत्तीसगढ़ के सभी ज़िलों में आपराधिक घटनाएँ आम बात हो गयी है।
उन्होंने कहा छत्तीसगढ़ की स्थिति चिंताजनक है, आम जनता असुरक्षित है, दिन दहाड़े गोली चलना आम बात हो गयी है जिससे स्पष्ट है कि छत्तीसगढ़ में क़ानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गयी है। उन्होंने कहा जानकारी के अनुसार परेवा निवासी वासुदेव यादव शनिवार को अपने टमाटर की खेत देखने परसाढोढी गांव गया था, शाम करीब 6 बजे वे अपने बाइक से परेवा लौट रहा इसी दौरान अज्ञात बाइक सवार दो युवकों ने वासुदेव यादव पर दो गोलियां दाग दी जो कि घोर निंदनीय है।