छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपाहमर प्रदेश/राजनीति
जुआ खेलते 11 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 21500 रूपए और 52 पत्ती तास बरामद
जांजगीर चांपा। जिले में पुलिस की टीम जुआ, सट्टा खिलाने वालो के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी दौरान पुलिस की टीम ने ग्राम खोखरा में जुआ खेलते 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जुआरियों के कब्जे से जुमला 21500 रूपए, 52 पत्ती तास बरामद किया गया है।
जानकारी अनुसार, जांजगीर पुलिस एवं सायबर टीम जांजगीर को मुखबीर सुचना मिला की 16 अक्टूबर 2024 को थाना जांजगीर क्षेत्र के ग्राम खोखरा नहर के पास में कुछ लोग रूपयें पैसे का दांव लगाकर जुआ खेल रहें है, कि सूचना प्राप्त होने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जांजगीर राजेंद्र कुमार जायसवाल के कुशल मार्गदर्शन में रेड कार्यवाही किया गया।
मौके पर आरोपी विकास श्रीवास पिता नरोत्तम श्रीवास, प्रशांत राठौर पिता स्व. सरोज राठौर, रामशंकर राठौर पिता मोटेलाल राठौर, रोशन राठौर पिता शिवकुमार राठौर, कमलेश राठौर पिता तिरिथ राम राठौर, सोनू राठौर पिता शांती लाल राठौर सभी निवासी ग्राम खोखरा थाना जांजगीर, प्रशांत राठौर पिता स्व. सरोज राठौर, आशिष राठौर पिता अश्वनी राठौर, जितेन्द्र राठौर पिता गोविंद राठौर, नीलकमल राठौर पिता शिवशंकर राठौर सभी निवासी पुरानी बस्ती जांजगीर थाना जांजगीर, सुरेन्द्र राठौर पिता सुधराम राठौर निवासी पुटपुरा थाना जांजगीर जिला जांजगीर- चाम्पा को जुआ खेलते पकड़ा, जिनके कब्जे से जुमला 21500/ रूपये, 52 पत्ती तास बरामद किया जाकर आरोपियों के विरूद्ध थाना जांजगीर में अपराध क्रमांक 796/2024 धारा 3 (2) छ. ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत विधिवत कार्यवाही किया गया है।